इंटर्नशिप के लिए ₹10/माह का स्टाइपेंड देने की घोषणा करने वाली कंपनी हुई ट्रोल; दिया स्पष्टीकरण
फैकलॉन लैब्स नामक कंपनी ने हाल ही में इंटर्नशिप वैकेंसी निकाली जिसके लिए ₹10/माह का स्टाइपेंड दिया जा रहा था। प्रतिक्रिया देते हुए एक यूज़र ने 'इतनी धनराशि का आप क्या करेंगे?' कहा जबकि एक अन्य ने कहा, "कम से कम यह अनपेड नहीं है।" हालांकि, कंपनी ने टाइपो एरर का हवाला देते हुए कहा कि इंटर्न को ₹10,000/माह मिलेगा।