इंटरनैशनल क्रिकेट में 35 बार डक पर आउट हुए बुमराह, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 0 पर आउट होने के बाद गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने इंटरनैशनल क्रिकेट में 35वां डक दर्ज कर लिया है। बुमराह ने इस मामले में रोहित शर्मा (34 बार) को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में लगातार वह चार बार डक पर आउट हुए हैं। हालांकि, इस लिस्ट में टॉप पर ज़हीर खान (43) हैं।