इंटरव्यू में HR डायरेक्टर ने बच्चे पैदा करने की योजना के बारे में पूछा, मैं चौंक गई: इंजीनियर
रेडिट पर एक महिला सॉफ्टेवयर इंजीनियर ने दावा किया है कि एक कंपनी की एचआर डायरेक्टर ने जॉब इंटरव्यू के दौरान उससे अगले कुछ सालों में बच्चे पैदा करने की उसकी योजना के बारे में एक 'अवैध' सवाल पूछा। उसने लिखा, "मैं चौंक गई...मैंने कंपनी के कल्चर को लेकर चिंता जताई। क्या किसी को ऐसे सवालों से गुज़रना पड़ा है?"