इंडिगो के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होंगे नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत
इंडिगो एयरलाइन की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने गुरुवार को नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन-एग्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में शामिल करने का एलान किया। कांत ने पिछले महीने भारत के जी-20 शेरपा के पद से इस्तीफा दे दिया था। बकौल कंपनी, उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंज़ूरी के बाद ही होगी।