इंडिगो ने अस्थाई निलंबन के बाद पश्चिमी एशिया में फिर से उड़ानें शुरू करने का किया एलान
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि उन्होंने पश्चिमी एशिया में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण अस्थाई रूप से निलंबित की गईं उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। एयरलाइंस ने कहा, "हम सावधानीपूर्वक व चरणबद्ध तरीके से इन मार्गों पर अपनी उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर रहे हैं और स्थिति पर लगातार नज़र रख रहे हैं।"