इंडिया गेट पर पिकनिक नहीं मना सकेंगे परिवार, खान-पान और बैग ले जाने पर लगी रोक

इंडिया गेट पर पिकनिक मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और पर्यटकों को अब बैग, सामान, खाना और पालतू जानवर स्मारक के बाहर छोड़ने होंगे। इंडिया गेट के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, नई घास और स्थल को पर्यटकों द्वारा चादरें बिछाने, खाना खाने और लॉन पर ज़्यादा समय बिताने के कारण नुकसान हुआ है।

Load More