इंडियन जीन्स: बेंगलुरु की महिला CEO के 'ब्राह्मण जीन्स' पोस्ट पर बवाल के बीच चेतन भगत

बेंगलुरु स्थित कंपनी जस्टबर्स्टआउट की सीईओ अनुराधा तिवारी के 'ब्राह्मण जीन्स' वाले पोस्ट पर उपजे विवाद के बीच लेखक चेतन भगत ने X पर अपनी तस्वीर शेयर कर लिखा है, "इंडियन जीन्स।" भगत ने कहा, "#BrahminGenes ट्रेंड हिंदू मतों को विभाजित कर रहा है।" तिवारी ने अपने मसल्स की तस्वीर के साथ 'ब्राह्मण जीन्स' वाला पोस्ट किया था।

Load More