इंडस्ट्री में भेदभाव नहीं लेकिन मुंबई में मुस्लिमों को घर नहीं देते: ऐक्टर अली गोनी
ऐक्टर अली गोनी ने एक पॉडकास्ट में कहा है, "मुझे कश्मीरी होने के कारण इंडस्ट्री में कभी भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा।" उन्होंने कहा, "हालांकि, घर ढूंढते वक्त बहुत झेला। आज भी होता है। जैस्मिन (भसीन) और मैं घर ढूंढ़ रहे थे लेकिन बहुत लोगों ने हमें रिजेक्ट कर दिया और कहा कि हम मुस्लिमों को घर नहीं देते।"