इंडसइंड बैंक के अधिकारियों के 'गंभीर उल्लंघनों' की जांच की जा रही है: सेबी चीफ

सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडे ने कहा है कि सेबी इंडसइंड बैंक के सिनियर मैनेजमेंट के किसी 'गंभीर उल्लंघन' की नियामक जांच कर रहा है। उन्होंने कहा, "सेबी की कार्रवाई पर आरबीआई की नज़र है... सेबी के अधिकार में जो भी है...सेबी कर रहा है।" गौरतलब है, बैंक पर शुरू हुई जांच के बीच कई शीर्ष-स्तरीय इस्तीफे हुए हैं।

Load More