इंडसइंड बैंक में एक और 'गड़बड़ी' की जांच शुरू, शेयर हुए धड़ाम
इंडसइंड बैंक के शेयर अकाउंटिंग से जुड़ी एक नई जांच पर गुरुवार को धड़ाम हो गए और बीएसई पर 1.39% की गिरावट के साथ ₹770.70 पर कारोबार कर रहे हैं। बैंक ने आरबीआई की मंज़ूरी के बाद अकाउंटिंग से जुड़ी कमियों का खुलासा किया जिसमें वित्तवर्ष 2025 के वित्तीय नतीजे पर ₹1,960 करोड़ के झटके का अनुमान लगाया गया था।