इंस्टाग्राम पर '...मैं कुछ नहीं हूं तेरे लिए' लिखकर गुजरात में 23 वर्षीय मॉडल ने की खुदकुशी
गुजरात के सूरत में एक अपार्टमेंट की पांचवीं मंज़िल पर रहने वाली 23 वर्षीय मॉडल अंजलि वरमोरा ने बीते दिनों फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। इससे पहले अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम-फेसबुक पर 2 इमोशनल स्टेटस लगाए थे जिनमें से एक में 'आज तो अफसोस कर ही दिया...मैं कुछ नहीं हूं तेरे लिए' लिखा हुआ था।