इंसान जैसे रोबोट का वीडियो आया सामने, कंपनी ने बनाया कृत्रिम मांसपेशियों वाला 'प्रोटोक्लोन'
पोलैंड और अमेरिका के स्टार्टअप क्लोन रोबोटिक्स ने 'प्रोटोक्लोन' नामक रोबोट बनाया है जो इंसानों की तरह चल सकता है। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा रोबोट है जो दो पैरों पर चल सकता है और इंसानी शरीर की तरह काम करता है। इसमें 1,000 से अधिक कृत्रिम मांसपेशियां और 500 सेंसर लगाए गए हैं।