इंजीनियर पिता ने व्हीलचेयर पर आश्रित 16-वर्षीय बेटे के लिए फ्रांस में बनाया एक्सोस्केलेटन

फ्रांस के इंजीनियर जीन-लुईस कॉन्स्टैन्ज़ा ने एक जेनेटिक न्यूरोलॉजिकल कंडिशन से पीड़ित और व्हीलचेयर पर आश्रित अपने 16-वर्षीय बेटे ऑस्कर कॉन्स्टैन्ज़ा के लिए एक एक्सोस्केलेटन बनाया है। यह एक तरह का रोबोटिक सूट है जो उनकी चलने में मदद करता है। ऑस्कर ने कहा, "इससे आत्मनिर्भर महसूस करता हूं।" यह डिवाइस 'रोबोट, स्टैंड अप' वॉयस कमांड से ऐक्टिवेट होती है।

Load More