इंडोनेशिया में प्रस्फुटित होते ज्वालामुखी के पास दिखाई दी कड़कती हुई बिजली
इंडोनेशिया के नॉर्थ मालूकू प्रांत में एक सुदूर द्वीप पर प्रस्फुटित होते 'माउंट इबू' ज्वालामुखी के पास कड़कती हुई आकाशीय बिजली दिखाई दी है। इंडोनेशिया की ज्वालामुखीय एजेंसी द्वारा साझा की गई तस्वीरों और जानकारी के मुताबिक, माउंट इबू में शनिवार शाम को प्रस्फुटन हुआ था जिससे निकली राख 4 किलोमीटर ऊपर तक उठी थी।