इंस्टाग्राम स्टोरी के कारण गई मेरी नौकरी: ₹1.55 करोड़/वर्ष कमाने वाली मेटा की पूर्व कर्मचारी

मेटा में ₹1.55 करोड़/वर्ष कमाने वाली अमेरिकी रिक्रूटर मैडलिन मचैडो ने दावा किया है कि कंपनी से जुड़े एक पोस्ट के कारण उन्हें फरवरी-2022 में नौकरी से निकाल दिया गया था। मैडलिन के अनुसार, उन्होंने फेसबुक को लेकर लोगों की नकारात्मक भावनाओं से जुड़ी इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी। उन्होंने कहा, "मेटा में काम करते हुए...आपकी कोई प्राइवेसी नहीं होती है।"

Load More