इक्विटी और म्यूचुअल फंड के दौर में इन 5 वजहों से FD में करना चाहिए निवेश
मनीकंट्रोल के मुताबिक, इक्विटी और म्यूचुअल फंड के दौर में इन 5 वजहों से फिक्स्ड डिपॉज़िट (एफडी) में निवेश करना चाहिए। इनमें 'पूंजी की सुरक्षा', 'फिक्स और सुरक्षित रिटर्न', 'एफडी में ज़रूरत के हिसाब से निवेश की प्लानिंग का विकल्प', 'निवेश डायवर्सिफाई करने के लिए एफडी बढ़िया विकल्प है' और 'लोन कोलैटरल में उपयोगी है एफडी' जैसी वजहें शामिल हैं।