इग्नोर करो, ब्लॉक करो और रिपोर्ट करो: सोशल मीडिया पर ट्रोल्स को लेकर ऐक्ट्रेस सयानी गुप्ता
ऐक्ट्रेस सयानी गुप्ता ने 'सोशल मीडिया पर ट्रोल्स से कैसे निपटती हैं' सवाल पर हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा है, "इग्नोर करो, ब्लॉक करो और रिपोर्ट करो।" सयानी ने शाहरुख खान के साथ 'फैन' में काम करने को लेकर कहा, "वह बहुत कमाल के इंसान हैं...मैं तो उनके साथ बार-बार काम करना चाहूंगी...उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है।"