इज़रायली डिफेंस कंपनी के साथ मिलकर ड्रोन बनाएगी भारत की पारस डिफेंस
भारत की पारस डिफेंस ऐंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़ लिमिटेड और इज़रायली कंपनी हेवेन ड्रोन्स लिमिटेड ने एग्रीमेंट किया है जिसके तहत भारत में एक सब्सिडियरी कंपनी बनाई जाएगी। प्रस्तावित कंपनी (पारस हेवेन एडवांस्ड ड्रोन्स प्राइवेट लिमिटेड) डिफेंस व सिविलियन प्रयोग के लिए लॉजिस्टिक और कार्गो ड्रोन्स बनाएगी। इसमें 51% हिस्सेदारी पारस डिफेंस व 49% हिस्सेदारी हेवेन ड्रोन्स के पास रहेगी।