इज़रायल और ईरान, किसकी सेना ज़्यादा ताकतवर, किसके पास कितने हथियार हैं?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान की सामान्य सेना, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और अर्धसैनिक बल बासिज मिलाकर ईरान में 6,00,000 से अधिक सक्रिय सैनिक हैं और रिज़र्व मिलाकर 9,00,000 से अधिक हो जाते हैं। इज़रायल की सेना में तकरीबन 1,70,000 सक्रिय सैनिक और 4,60,000 रिज़र्व हैं। इज़रायली वायु सेना ईरान से अधिक ताकतवर है जबकि नौसेना और थलसेना कमज़ोर है।