इज़रायल के खाद्य आपूर्ति रोक के चलते गाज़ा में 20 लाख फिलिस्तीनी भुखमरी का शिकार: WHO

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एधेनॉम गेब्रियेसस ने कहा है कि इज़रायल द्वारा खाद्य आपूर्ति रोकने के चलते गाज़ा में करीब 20 लाख फिलिस्तीनी भुखमरी की चपेट में हैं। बकौल टेड्रोस, सीमा पर 1.6 लाख मीट्रिक टन से ज़्यादा खाद्य सामग्री फंसी हुई है लेकिन उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं मिल रही, इससे गाज़ा में अकाल का खतरा बढ़ रहा है।

Load More