इज़रायल के हमले में हुई ईरानी सेना के प्रमुख की मौत

इज़रायल के हमले में ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ (सेना प्रमुख) मोहम्मद हुसैन बाघेरी की मौत हो गई है। वहीं, इस हमले में ईरान के दो शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक (मोहम्मद महदी तेहरानची और फेरीदून अब्बासी) भी मारे गए हैं। गौरतलब है कि इज़रायल ने ईरान की कई न्यूक्लियर साइट्स व सैन्य ठिकानों पर बमबारी की है।

Load More