इज़रायल ने ईरान के फोर्डो परमाणु साइट पर किया हमला, 2.5 तीव्रता का भूकंप हुआ महसूस

इज़रायल-ईरान में लगातार जारी संघर्ष के बीच ईरान के फोर्डो परमाणु स्थल के पास जोरदार धमाकों की आवाज़ सुनी गई है। बकौल रिपोर्ट्स, धमाकों के बाद यहां पर 2.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। ईरान इंटरनैशनल इंग्लिश द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में कोम शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर बड़े पैमाने पर धमाके होते हुए दिख रहे हैं।

Load More