इज़रायल ने ईरान के बारे में किए गए पोस्ट में दिखाया भारत का गलत मैप, मांगी माफी

इज़रायली सेना ने X पर ईरान के बारे में किए गए पोस्ट में भारत का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर माफी मांगी है। इज़रायली सेना ने कहा, "यह पोस्ट इस क्षेत्र का एक इलस्ट्रेशन है...यह मैप सीमाओं को सटीक तरीके से बताने में असफल रहा...हम माफी मांगते हैं।" दरअसल, सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस गलती के बारे में बताया था।

Load More