इज़रायल ने खामनेई को फिर धमकाया, कहा- सद्दाम हुसैन जैसा होगा हश्र
इज़रायली रक्षा मंत्री इज़रायल काट्ज़ ने कहा है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई का हश्र पूर्व इराकी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसे हो सकता है। उन्होंने कहा, "याद रखिए...ईरान के पड़ोसी देश के तानाशाह संग क्या हुआ था जो इज़रायल के खिलाफ था।" काट्ज़ ने कहा, "अमेरिकी नेतृत्व वाली सेनाओं ने सद्दाम के शासन को उखाड़ फेंका था।