इज़रायल ने गाज़ा में आटे की बोरी ले जा रहे लोगों पर की गोलीबारी, 18 की हुई मौत
गाज़ा में इज़रायली सेना ने गुरुवार को आटे की बोरी ले जा रहे लोगों पर गोलीबारी की जिसमें 18 की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह 'भयावह दृश्य' था। जिस समय हमला किया गया, उस समय लोगों की भीड़ फलस्तीनी पुलिस से आटे की बोरी ले रही थी, जिसे राहत सामग्री लूटने वाले गिरोहों से ज़ब्त किया गया था।