इज़रायल ने राहत सामग्री गाज़ा ले जा रहे ग्रेटा थनबर्ग के 'मेडेलीन' जहाज़ को रोका

इज़रायल ने पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के साथ राहत सामग्री गाज़ा लेकर जा रहे जहाज़ 'मैडलिन' को अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में रोक दिया है। इज़रायली विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि ग्रेटा सुरक्षित हैं और उन्हें अशदोद बंदरगाह ले जाया गया है जहां से उन्हें उनके देश भेजा जाएगा। इज़रायल ने जहाज़ को 'सेल्फी यॉट' करार देते हुए प्रचार स्टंट बताया।

Load More