इज़रायल ने हैक किए ईरान के सरकारी न्यूज़ चैनल, चलाए 2022 प्रदर्शन के वीडियो: रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान से संघर्ष के बीच इज़रायल ने वहां के सरकारी न्यूज़ चैनल IRIB समेत कई चैनल हैक कर लिए हैं। इसके अलावा इज़रायल ने टीवी पर ईरान में 2022 में हुए प्रदर्शन के वीडियो चला दिए हैं जिसमें महिलाएं अपने बाल काटती दिख रही हैं। बकौल ईरानी ब्रॉडकास्टर, इज़रायल के साइबर अटैक को नाकाम किया गया है।

Load More