इज़रायल ने हिज़्बुल्लाह के टॉप कमांडर मोहम्मद अली जमौल को मार गिराया
इज़रायली सेना ने दावा किया है कि दक्षिणी लेबनान में एयर स्ट्राइक कर हिज़्बुल्लाह के टॉप कमांडर मोहम्मद अली जमौल को मार गिराया है। इज़रायली सेना के मुताबिक, जमौल इज़रायली नागरिकों और सैनिकों पर कई हमले करने का कसूरवार था और वह हिज़्बुल्लाह के आतंकी बुनियादी ढांचे को फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रहा था।