इज़रायल में तबाही मचाने वाला क्लस्टर बम क्या होता है और कैसे करता है काम?

ईरान ने इज़रायल पर मिसाइल के ज़रिए क्लस्टर बम से हमला किया है। क्लस्टर बम एक विशेष युद्ध हथियार है जिसमें एक बड़ा वॉरहेड अपने टारगेट पर पहुंचकर हवा में खुल जाता है और उसमें से दर्जनों/सैकड़ों छोटे-छोटे बम (बॉमलेट्स) निकलते हैं। ये बॉमलेट्स बड़े इलाके में बिखर जाते हैं और विस्फोट करते हैं या फिर बाद में फटते हैं।

Load More