इटली में समलैंगिक महिलाएं बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र पर बतौर अभिभावक दर्ज करा सकेंगी नाम

इटली की संवैधानिक अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि समलैंगिक महिलाएं बच्चे के जन्म प्रमाणपत्र पर बतौर अभिभावक अपने नाम दर्ज करा सकती हैं। अदालत ने कहा कि रजिस्ट्रार द्वारा समलैंगिक अभिभावक से जन्मे बच्चों को जैविक मां और उस महिला जिसने अपने साथी की गर्भावस्था के लिए सहमति दी थी दोनों को मान्यता से वंचित करना असंवैधानिक है।

Load More