इतिहास की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने की कगार पर है एनवीडिया
चिप निर्माता कंपनी एनवीडिया इतिहास की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने की कगार पर है। एनवीडिया के शेयर गुरुवार को उच्चतम स्तर $160.98 पर पहुंच गए जिससे इसका बाज़ार पूंजीकरण बढ़कर करीब $4 ट्रिलियन ($3.92 ट्रिलियन) हो गया। गौरतलब है कि एनवीडिया फिलहाल दुनिया की सबसे मूल्यवान, माइक्रोसॉफ्ट दूसरी सबसे मूल्यवान और एप्पल तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी है।