इतनी बड़ी हो गईं संजय दत्त की बेटी इकरा, तस्वीरें देख यूज़र्स बोले- पहचानना मुश्किल
गायक सोनू निगम ने अरबपति सुनील वासवानी की बेटी सरीना वासवानी की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिनमें अभिनेता संजय दत्त अपनी बेटी इकरा के साथ दिख रहे हैं। यूज़र्स ने हैरानी जताई कि इकरा इतनी बड़ी हो गई हैं और कहा कि वह पहचान में नहीं आ रहीं। 14 वर्षीय इकरा दुबई में पढ़ाई कर रही हैं।