इन 4 स्टॉक्स ने निवेशकों को केवल 6 महीने में दिया है 100-400% तक का रिटर्न

शेयर बाज़ार में ऐसे चार स्टॉक्स हैं जिन्होंने केवल 6 महीने में निवेशकों को 400% तक रिटर्न दिया है। 2025 में अब तक 400% से अधिक रिटर्न देने वाले शेयरों में सबसे अधिक रिटर्न एलीटकॉन इंटरनैशनल (447.02%) दिए हैं। इसके बाद कोठारी इंडस्ट्रियल कॉर्पोरेशन (288.26%), कैमलिन फाइन साइंसेज़ (147%), सिका इंटरप्लांट (190%), एनएसीएल (192%) और एक्सिसकेड्स टेक्नोलॉजीज़ (139.76%) शामिल हैं।

Load More