इन 5 कारणों से 18.36% उछला ओला इलेक्ट्रिक का शेयर

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयर में सोमवार को 18.36% का उछाल देखने को मिला। कंपनी के शेयर में तेज़ी के कारण तिमाही आधार पर नतीजों में सुधार, ग्रॉस मार्जिन में उछाल, ऑटो सेगमेंट में ईबीआईटीडीए पॉज़िटिव, पूरे साल के लिए ईबीआईटीडीए मार्जिन अनुमान में बड़ा सुधार और आईपीओ प्राइस और हाई से भारी गिरावट के बाद आकर्षक वैल्यूएशन हैं।

Load More