इन तरीकों से हो रहा है 'UPI फ्रॉड', एक्सपर्ट ने बताया खुद को कैसे रखें सुरक्षित

यूपीआई के ज़रिए भी कई तरीकों से धोखाधड़ी होती है जिनमें क्यूआर कोड़ भेजकर, किसी प्लैटफॉर्म पर कुछ बेचते समय रिक्वेस्ट मनी का झांसा देकर, मेसेज/वॉट्सऐप/ईमेल पर लिंक भेजकर और ऐप में समस्या होने पर ठीक करने के बहाने शामिल हैं। बकौल एक्सपर्ट, अपना यूपीआई पिन/ओटीपी किसी को न बताएं, क्यूआर कोड सोच-समझकर स्कैन करें और लेनदेन की डिटेल्स जानें।

Load More