इन्फ्लुएंसर ऑरी ने बताया- क्या होता है अमीर होने का डार्क साइड

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ऑरी ने 'एबीपी न्यूज़' के एक कार्यक्रम में होस्ट चेतन भगत के साथ 'अमीर होने के डार्क साइड' को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा, "मैं अपना बताऊं तो मैं बहुत बोर हो जाता हूं। आप कितने नए बैग्स और घड़ियां खरीदकर एक्साइटेड फील कर पाएंगे? और वेकेशन के बाद वेकेशन ये सब कुछ बोर करता है।"

Load More