10 वर्षीय बच्चे ने स्तन पर मारा हाथ: वीडियो शेयर करते हुए बेंगलुरु की इन्फ्लुएंसर
एक महिला इन्फ्लुएंसर ने वीडियो शेयर कर दावा किया है कि बेेंगलुरु की सड़क पर व्लॉग बनाते समय एक लड़के ने उनके स्तन पर हाथ मारा। महिला ने कहा, "पहले उसने मेरे बोलने के तरीके को लेकर मुझे चिढ़ाया...फिर हाथ मारकर साइकल से भागने लगा। मैंने उसे खूब पीटा।" पुलिस के अनुसार, बच्चा 10-वर्षीय है जिसे पकड़ लिया गया है।