इन्फ्लुएंसर कमल कौर की हत्या पर भड़के मीका, पूछा- सिख इतने वेल्ले हो गए कि औरत को मार रहे हैं?
गायक मीका सिंह ने इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या करने की ज़िम्मेदारी लेने वाले निहंगों पर भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा, "एक औरत को मारकर बड़ा गर्व का काम किया है...सिखों को मदद करने वालों की तरह देखा जाता था।" मीका ने कहा, "सिख इतने वेल्ले हो गए कि....कौन नाच रहा है....छोटे कपड़े पहन रहा है, उसे मार दो?"