इन्फोसिस ने 350 ट्रेनी को नौकरी से निकालने के दो माह बाद निकाले कई और ट्रेनी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन्फोसिस ने इंटरनल असेसमेंट में फेल होेने पर मैसूरु कैंपस से 30-45 ट्रेनी को निकाल दिया है। कंपनी निकाले गए ट्रेनीज़ को इन्फोसिस बिज़नेस प्रोसेस मैनेजमेंट में संभावित रोल्स के लिए 12 हफ्तों की ट्रेनिंग के साथ वैकल्पिक करियर के अवसर दे रही है। कंपनी ने 2 माह पहले 350 ट्रेनी को नौकरी से निकाल दिया था।