इन्वर्टर की बैटरी की सही देखभाल के लिए इसमें कब डालना चाहिए पानी?

इन्वर्टर की बैटरी की सही देखभाल के लिए बैटरी में पानी का लेवल कम होते ही इसमें समय रहते पानी डालना चाहिए। हालांकि, पानी भरने का समय हर मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होता है। फिर भी इन्वर्टर का कम इस्तेमाल होने पर 2-3 माह में और ज़्यादा इस्तेमाल होने पर 1-1.5 माह में वाटर लेवल चेक करते रहना चाहिए।

Load More