इन शेयरों में मिलेगा मुनाफे का डबल डोज़, एक्सपर्ट्स की राय से होगी बढ़िया कमाई
ट्रेडिंग मेंटॉर प्रकाश गाबा ने एबीबी इंडिया के स्टॉक में ₹5,400 के स्टॉपलॉस के साथ खरीददारी करने की सलाह दी है जिसमें ₹5,600 का टारगेट देखने को मिलेगा। एक्सपर्ट रचना वैद्य ने गोदरेज प्रॉपर्टीज़ के स्टॉक में ₹1,965 जबकि मानस जायसवाल ने सोलर इंडस्ट्रीज़ के स्टॉक में ₹13,300 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।