इन शेयरों से 30 दिन में पा सकते हैं 15% तक का रिटर्न, ₹1 लाख लगाकर ₹15000 होगा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस ऐक्सिस सिक्योरिटीज़ ने 3 स्टॉक्स की लिस्ट दी है जिनमें अगले 3 से 4 हफ्तों में 13-15% तक तेज़ी आ सकती है। इनमें जिंदल स्टेनलेस (CMP: ₹695), मिंडा कॉर्पोरेशन (CMP: ₹560) और ओबेराय रियल्टी (CMP: ₹1,908) शामिल हैं। बकौल रिपोर्ट, इनमें 1 महीने के लिए ₹1 लाख लगाकर उस पर ₹15,000 तक मुनाफा कमा सकते हैं।