इनसाइडर का टैग लेने के लिए 'A' लिस्टर स्टार्स के तलवे चाटने पड़ते हैं: मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने कहा है, "जब तक आपको तथाकथित A लिस्टर स्टार्स का समर्थन नहीं मिलता तब तक आप इनसाइडर नहीं माने जाते।" उन्होंने आगे कहा, "समर्थन तभी मिलेगा जब आप उनके तलवे चाटना शुरू कर देंगे...जब आप उनकी हर बात पर हां कहना शुरू कर देंगे।" बाजपेयी ने कहा कि यह एक तरह का मानसिक संघर्ष होता है।

Load More