इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव (इफको) ने अपने तकनीकी निदेशक केजे पटेल को संगठन का नया प्रबंध निदेशक (एमडी) बनाया है। इफको में 32 वर्ष तक एमडी और सीईओ रहे उदय शंकर अवस्थी गुरुवार को रिटायर हो रहे हैं। पटेल ने इफको में तकनीकी निदेशक बनने से पहले संगठन के कलोल और पारादीप यूनिट में लंबे समय तक काम किया है।