इरा ने कहा- 27 साल की उम्र में खुद को 'बेकार' महसूस करती हूं; पिता आमिर खान ने दी प्रतिक्रिया
अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने कहा है कि वह 27-साल की उम्र तक कुछ ना कर पाने के कारण खुद को 'बेकार' महसूस करती हैं। इसपर आमिर ने कहा, "कुछ लोग दूसरों के काम आने के बदले पैसे लेते हैं। पैसे लेना या ना लेना अलग बात है। आप लोगों के काम आओ यह काफी है।"