इलाज के बहाने पति को गयाजी ले गई महिला, प्रेमी ने स्कॉर्पियो से रौंदकर कर दी हत्या
औरंगाबाद (बिहार) में एक महिला को प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के आरोप में पकड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला इलाज के बहाने पति को गयाजी ले गई जहां प्रेमी ने स्कॉर्पियो वाहन से उसे रौंद दिया। बकौल परिजन, प्रेमी घर आकर पिस्तौल दिखाकर बच्चों को कमरे में बंद कर देता व दोनों साथ समय बिताते थे।