इलियाना डिक्रूज़ दूसरी बार बनीं मां, बच्चे की पहली झलक के साथ नाम किया रिवील

ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज़ दूसरी बार मां बनी हैं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इलियाना ने इंस्टाग्राम पर बेबी बॉय की ब्लैक ऐंड वाइट में एक झलक शेयर कर लिखा, "हमारा दिल बहुत भरा हुआ है♥️✨🧿।" इलियाना ने अपने बेटे का नाम किआनु राफे डोलन रखा है और उन्होंने उसके जन्म की तारीख 19 जून 2025 लिखी है।

Load More