इस IPO ने लिस्टिंग पर ही पैसे किए डबल, एंट्री करते ही शेयरों में लगा अपर सर्किट
स्मार्ट मीटर बनाने वाली कंपनी एप्पेलटोन इंजीनियर्स के शेयरों ने आज एनएसई एसएमई पर ₹243.20 पर एंट्री की और ₹255.35 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। कंपनी के आईपीओ को निवेशकों का ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 296.34 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत ₹128 के भाव पर शेयर जारी हुए थे।