इस कंपनी के पास हैं ज़ोमैटो के 119 करोड़ से अधिक शेयर, अब रॉकेट बना भाव

इटरनल (ज़ोमैटो) के पहली तिमाही के नतीजे आने के बाद इन्फो एज लिमिटेड के शेयर की कीमत में लगभग 4% का उछाल आया है। इन्फो एज इंडिया के पास इस फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म कंपनी में 12.38% हिस्सेदारी है जो 119 करोड़ से अधिक शेयरों के बराबर है। इन्फो एज ने 2010 में ज़ोमैटो में ₹4.7 करोड़ का निवेश किया था।

Load More