इस कंपनी को मिला विदेश में बड़े प्रोजेक्ट का कॉन्ट्रैक्ट, ₹200 के नीचे है शेयर

सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड को गयाना सरकार से ईस्ट बैंक-ईस्ट कोस्ट रोड लिंकेज परियोजना के लिए $67.25 मिलियन (लगभग ₹562 करोड़) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। मार्च तिमाही के दौरान इसके नेट प्रॉफिट में 73.2% उछाल आया और यह ₹432.2 करोड़ हो गया। वहीं, इसके शेयर गुरुवार को गिरकर ₹200 के नीचे आ गया।

Load More